Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों की बैठक में की समीक्षा

डीएम ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों की बैठक में की समीक्षा

खराब प्रगति व कार्य में लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गुरूवार को मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमोें की समीक्षा बैठक में सभी विभागों की एक-एक कर विकास कार्यां की समीक्षा की बैठक में उन्होने संस्थागत प्रसव बढाने पर जोर दिया। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों एवं आशा कार्यकत्रियों का समय से भुगतान किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वह संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम पर विशेष ध्यान रखा जाया। उन्होने ग्रामीण पेयजल योजना के कार्याें को समय से पूर्ण न कराये जाने एवं ग्राम पंचायत के सापेक्ष अधिक धनराशि के नलकूप लगाये जाने के एस्टीमेट बनाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये और उन्होने कहा कि सरकारी धन का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाये।
बैठक के दौरान उन्होने आगनबाडी केंद्रोें के निर्माण कार्य में शिथिलता पाये जाने एवं आरईएस व बाल विकास विभाग के आपसी समन्वय के अभाव को देखते हुये एई आरईएस व जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दियें। निर्माण कार्य में शिथिलता पाये जाने पर अधिशाषी अभियंता सीएनडीएस का भी स्पष्टीकरण मांगा। उन्होेने जनपद में निलम्बित राशन दुकानों को अभी तक निस्तारित न करने पर शहर के पूर्ति निरीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुयेे निलम्बित दुकानों को जल्द निस्तारित कर पुर्नस्थापन शीघ्र किए जाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, बीएसए अरविन्द कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।