चायल, कौशांबी। स्थानीय विकास खंड के जलालपुर शाना मजरा रामनगर गांव में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्ता विहीन है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए सामग्री लगाकर शौचालय का निर्माण करा रहा है। लोगों के विरोध करने पर ठेकेदार मनमानी करने पर उतारू है।
रामनगर गांव में वित्तीय वर्ष 2018-19 में लगभग 102 शौचालयों का निर्माण हो चुका है। प्रशासन ने गांव को ओडीएफ भी घोषित कर दिया है इसके बावजूद खंड विकास अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने दो लाख अड़तीस हजार रुपये की लागत से रामनगर में 6 सीट वाला सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया है जो गांव से दो सौ मीटर दूर है। गांव के पास का ही एक ठेकेदार कार्य कर रहा है। मुन्ना, काशी प्रसाद, ध्यानचंद, अमृतलाल, राजाराम और नंदलाल आदि ने उप जिलाधिकारी से मंगलवार को शिकायत की। उन्होंने बताया कि ठेकेदार दोयम दर्जे की ईट और कम सीमेंट व बालू का खराब मिश्रण प्रयोग कर रहा है। उनके विरोध करने पर वह मनमानी करने पर उतारू है। उप जिलाधिकारी ज्योति मौर्या ने ग्रामीणों को निर्माण कार्य की जांच कराने का आश्वासन दिया है।