फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को आजादी मेरा अभिमान के अंतर्गत स्वन्त्रता सेनानी स्व. कालीचरण गुप्ता के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी कार्यकर्ताओं के साथ चंद्रवार गेट स्थित स्वन्त्रता सेनानी स्व. कालीचरण गुप्ता के आवास पहुंचे। जहाॅ उन्होंने स्व. कालीचरण गुप्ता की पुत्री सुनीता उर्फ रेनू गुप्ता, पुत्र वधू सुमन गुप्ता, नाती मानवेन्द्र गुप्ता, अनुज गुप्ता तथा धेवती कुमारी निशी गुप्ता को शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज इस आजादी में हम लोग साँस ले रहे हैं और अपनी बात करने की जो हम लोगो को स्वतंत्रता है। वो आज सब स्वन्त्रता सेनानियों की वजह से है। हम कांग्रेसी उनके परिजनों का सम्मान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर मनोज भटेले, विपिन धारिया, दुष्यन्त कुमार धनगर आदि मौजूद रहे।