Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महापौर ने सड़क निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

महापौर ने सड़क निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद। मंगलवार को मेयर ने क्षेत्रिय पार्षद संग पुरानी मंडी में सड़क एंव लिंक गलियों का सीसी सड़क सुधार निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन किया। यह निर्माण लगगभ सात लाख, 17 हजार, 844 रूपए की धनराशि से कराया जाएगा।
महापौर नूतन राठौर ने वार्ड नं. 23 के मौहल्ला पुरानी मंडी में चैकी गेट चैराहे से जैन धर्मशाला तक सड़क एवं प्रेस वाली गली तथा अन्य लिंक गलियाँ में निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। यह निर्माण कार्य नगर निगम द्वारा नगरीय अवस्थापना विकास निधि के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि लगभग सात लाख, 17 हजार, 844 रूपए की से कराया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रिय पार्षद मोहित अग्रवाल, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, विजय शर्मा, आशीष यादव, बृजेश प्रधान, सहायक अभियंता (जल) शिवराज सिंह वर्मा एवं अमित कुमार अवर अभियंता (निर्माण), जीएम खान कर्नल एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि मौजूद रहे।