Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

एसएसपी समेत 9 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद के तीन अधिकारियों समेत 9 पुलिस कर्मियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए नामों की घोषणा कर दी गई है। डीजीपी द्वारा जिन लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जिसमें एसएससी सचिन पटेल के अलावा एएसपी, सीओ एवं 6 आरक्षी शामिल है। डीजीपी द्वारा प्रशंसा पदक से सम्मानित होने वाले लोगों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल को सिल्वर मेडल, सहायक पुलिस अधीक्षक इराज रजा, जसराना अजय सिंह चैहान को भी सिल्वर मेडल मिलेगा। इसके साथ ही आरक्षी राहुल यादव को गोल्ड, अमित उपाध्याय, भगत सिंह, नदीम खान, पवन कुमार, रविंद कुमार को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जनपद के नौ पुलिस कर्मियों को सम्मान मिलने पर पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने खुशी जाहिर की हैे।