कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में दुधमुही बच्ची को अवारा कुत्ता उठाकर ले गया और एक पानी के गड्ढे में छोड़कर भाग गया। परिजनों को बच्ची गंभीर हालत में मिली। बच्ची को परिजन आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में ले गये, जहाँ डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश है, उनका कहना है कि क्षेत्र में अवारा सुअरों व खतरनाक कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। उप्र सरकार अवारा जानकारों को पकड़ने के लिये समय-समय पर आदेश जारी करती रहती है लेकिन नगर निगम के अलावा जिले के आला अफसर वही पुराने ढर्रे की कार्यशाली का परिचय देते हैं। खास बात यह है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी सरकारी मशीनरी का साथ और संरक्षण देते हैं।
बर्रा थाना क्षेत्र के ई-ब्लाॅक हाई टेंशन के नीचे कच्ची बस्ती में मूलतः हमीरपुर निवासी नीरज अपनी चांदनी के साथ रहकर बर्रा-8 के ई ब्लाॅक में सफाई का काम ठेकेदार के साथ करते हैं। उनकी अब एक डेढ़ वर्षीय बेटी नतासा है।
नीरज ने बताया कि बिगत 13 जुलाई 2020 को दूसरी बेटी ने जन्म लिया था। आज पत्नी नहा रही थी, पास में बच्ची लेटी थी, तभी एक अवारा कुत्ता उसकी दुधमुहीं बेटी को उठा ले गया। पत्नी चांदनी ने जब यह देखा तो चिल्लाई लेकिन तबतक कुत्ता बेटी को कहीं ले जा चुका था। काफी खोजबीन के बाद बस्ती के पास ही एक गड्ढे में बच्ची गंभीर हालत में मिली।
परिजन आनन फानन में बच्ची को पास के निजी अस्पताल में ले गये लेकिन डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।