मीरजापुर। सच्चिदानंद सिंह/संस्कार सिंह। माधुरी दीक्षित के फैन जमशेदपुर निवासी पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। प्रति वर्ष वह 15 मई को माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाते हुए समाज सेवा करते रहते हैं। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष हरतालिका तीज में माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार (मनोहर चाट) की तरफ से अपनी बहनों के लिए मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है। इस साल कोरोना संक्रमण की महामारी को लेकर मेहंदी लगाने का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के चलते नहीं कर पा रहे हहै। सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर इस साल पप्पू सरदार अपनी बहनों को मात्र 2 दिन साकची मनोहर चाट दुकान में 19 अगस्त 20 बुधवार एवं 20 अगस्त गुरूवार को निशुल्क मेहंदी एवं मास्क बाटेंगे। बताते चलें कि पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के बहाने गरीब लड़कियों की शादी, ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों एवं विकलांगों
की सेवा के साथ अपने यूट्यूब चैनल ‘पप्पू सरदार’ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते नजर आते हैं। एक छोटी सी मनोहर चाट के नाम से एक छोटी चाट की दुकान जमशेदपुर के सांकची मार्केट में चलाते हुए समाज सेवा में लिप्त रहते हैं। आपको जानकारी होनी चाहिए कि कि पप्पू सरदार पर अमेरिका में एक किताब भी लिखी जा चुकी है साथ हीं अमेरिका तक इनके चाहने वाले फैले है। इनको गूगल पर भी सर्च किया जा सकता है।