Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना को लेकर वैन द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक

कोरोना को लेकर वैन द्वारा लोगों को किया जा रहा जागरूक

फिरोजाबाद। कोरोना को लेकर शासन, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता फैलाने का काम शुरू कर दिया है। इसको लेकर शिकोहाबाद नगर में आज बुधवार को जगह-जगह वैन पर एलईडी से लोगों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की गई। पिछले 15 अगस्त को सांसद एवं डीएम द्वारा जिले में दो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। कोरोना महामारी बढ़ने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में आज वैन ने क्षेत्र में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया। इसके लिए वैन पर एलईडी लगाकर उस पर लोगों से कोरोना के बारे में तथा उसके बचाव के बारे में बताया। इस पर चलने वाली शॉर्ट फिल्म में अभियान चलाने वाले जिला कैंपेनर एवं पत्रकार हेमंत कुमार उपाध्याय का भी वक्तव्य है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से यह फैलता है व अगर सजगता नहीं बरती गई तो यह लोगों को परेशानी देगा। मास्क लगाने, सेनेटाइजर से हाथ धोने, घर में आने पर साबुन से हाथ धोने, मुंह, नाक, आंख को अंगुलियों से नहीं छूने को कहा गया। फिल्म में बताया गया कि जब हम पूरी तरह से सावधानी बरतेंगे, तभी इस कोरोना जैसी महामारी की असली जंग जीती जा सकेगी।