Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली चोरी में 25 पर एफआइआर

बिजली चोरी में 25 पर एफआइआर

⇒विद्युत विभाग की अचानक कार्रवाई से मची अफरा-तफरी
शिकोहाबाद। बिजली चोरों को पकड़ने के लिए अब विद्युत विभाग भी पुलिस की कार्यप्रणाली अपनाने लगा है। अधिशासी अभियंता के निर्देश पर एसडीओ के नेतृत्व में संयुक्त रूप से टीम बनाकर मंगलवार सुबह नगर के दो मोहल्लों में रेड डाली। बाइपास से कटिया डालकर बिजली चोरी करने वाले 25 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। विद्युत विभाग की अचानक हुई कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई।
मंगलवार को अधिशासी अभियंता झब्बू लाल के निर्देशन मे एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व मे टीम बनाकर सुबह चार बजे नगर के कटरा मीरा बुर्ज और आवास विकास काॅलोनी में विभागीय अधिकारियों ने कटिया डालकर बाइपास बिजली चोरी कर रहे 25 लोगों को पकड़ा और घर के सामने लगी नेम प्लेट से उनका नाम नोट कर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। सुबह इसकी जानकारी मिली तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जितने लोगों को अवैध रूप से केबिल खींच कर लाइन जलाते पकड़ा गया है उन लोगों के ऊपर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओं में चालान किया गया है। साथ ही उनसे राजस्व वसूल भी किया जाएगा। ताकि भविष्य में ऐसी हरकत लोग ना करें। चेताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर बिजली चोरी करते पकड़े जाते है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्रवाई करने के साथ-साथ उससे बिजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी। बताया कि इस तरह का आपातकालीन छापेमारी अभियान जारी रहेगा। विद्युत विभाग की टीम बिना बताए कहीं भी जांच कर सकती है। टीम में जेई राजेश पाल, जेई स्वतंत्र यादव, जेई अनिल कुमार, जेई गजेन्द्र पाल, जितेन्द्र कुमार, सजींव यादव, रविन्द्र कुमार आदि लोग टीम मे मौजूद रहे।