Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली विभाग की लापरवाही से रमेश की हुई मौतः कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

बिजली विभाग की लापरवाही से रमेश की हुई मौतः कुँवर प्रमोद चंद मौर्य

⇒प्रदेश सरकार से परिजनों को पच्चीस लाख रूपया मुआवजा देने की मांग की
ज्ञानपुर, भदोही: योगेश चौधरी। कोईरौना थाना क्षेत्र के महमदपुर सेमराध निवासी मुन्ना यादव के बिजली विभाग कि लापरवाही से मौत पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से बिजली के करेंट से मरनेवाले रमेश यादव उर्फ मुन्ना के परिजनों पच्चीस लाख रुपया मुआवजा देने कि मांग की और कहा कि पुलिस द्वारा बिजली के करेंट से मरने वालों के परिजनों के ही ऊपर फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने फर्जी ढंग से किये गये मुकदमों को तत्काल प्रभाव से छानबीन कर वापस लेने की भी मांग की है तथा संबंधित बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की मांग की है। उक्त बातें श्री मौर्य ने बिजली करेंट से मरने वाले के परिजनों से शोक संवेदना प्रकट करने पहुंच कर परिजनों को ढाढस बधाते हुए कहा कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द रमेश यादव (मुन्ना) के परिजन को पच्चीस लाख रुपया मुवावजा दे नहीं तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुआवजे की मांग के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। शोक संवेदना एवं मुआवजे की मांग करने वालो में आरवी यादव, लालू यादव, मानिक चंद प्रजापति, आरपी यादव, प्रदीप मौर्य, संतलाल यादव, गंगा सागर गुप्ता, मेवा यादव, रमाशंकर यादव, राजबली यादव आदि प्रमुख रहे।