Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दी जानकारी

डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दी जानकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र ने बताया कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचावध्रोकथाम हेतु पूरा देश अनलॉकडाउन है। जनपद कानपुर देहात में करोना के संक्रमण से रोकथाम हेतु कोविड हेल्प डेस्क सभी कार्यालयों, संस्थाओं आदि भीड वाले स्थानों पर संचालित है कोविड हेल्प डेस्क में आने वाले लोगों का इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स आक्सोमीटर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा जनपद मंे सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा रहा है तथा लोगों को मास्क लगाने के लिए अभियान चलाकर प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार ने बताया कि जनपद कानपुर देहात मे मेडिकल क्वारंटाइन में रखे गये 669 व्यक्तियो मे से 391-व्यक्तियों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया, तथा 278 व्यक्ति शेष है, जनपद में 44 व्यक्तियो को होम क्वारंटाइन मे रखा गया है, जिसमे से 04 व्यक्तियो की अवधि पूर्ण हो गयी है।
शासन की मंशानुसार जनपद मंे अनलाकडाउन 03 का पालन कराया जा रहा है। जनपद मे कोरोना पाॅजिटिव 53 क्षेत्र को हाट स्पाट तथा 53 पाजिटिव क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 31 सर्विलान्स टीम लगाकर डोर-टू-डोर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। साथ ही साथ समस्त नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम चल रहा है।
जनपद कानपुर देहात मे कोरोना वायरस की जॉच हेतु अबतक कुल 38511 नमूने लिये गये जिसमे से 37425 नमूनों की जाँच प्राप्त हुयी। 1086 नमूनो की जॉच रिपोर्ट आना शेष है। जनपद कानपुर देहात मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 692 है, जिसमे से 391 मरीज ठीक हो गये तथा 4 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। अवशेष 269 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड एल1 हास्पीटल नबीपुर केन्द्रीय विद्यालय में रहने वाले मरीजों को उच्च कोटि का भोजन, काढा, नाश्ता, ग्रीन टी दिया जाता हैं तथा उनके दैनिक उपयोग के आवश्यक सभी सामान यथा चादर, तकिया, तौलिया, मास्क, सेनेटाइजर, चप्पल, मग, बाल्टी आदि निःशुल्क उन्हें उपलब्ध कराये जाते हैं। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था तथा मेडिकल इन्फेक्शन के रोकथाम हेतु प्रबंध किये गये हैं इसके अलावा नगर पालिका, पंचायत राज के सफाई कर्मियों की टीम लगायी गयी हैं एवं समय समय पर सेनेटाइजेशन का भी कार्य कराया जाता हैं। जिलाधिकरी ने यह भी कहा हैं कि कोविड हास्पिटल सहित सभी व्यवस्थाओं का समय समय पर निरीक्षण एवं प्रभावी अनुश्रवण कर आवश्यक निर्देश दिये जाते हैं, मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न हो इस पर विशेष रुप से ध्यान रखने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य जुड़े विभागों को दिये गये हैं। जिला प्रशासन के नेतृत्व में प्रतिदिन कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन में प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घरों से अनावश्यक रूप से न निकले जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क अवश्य लगाएं अपने हाथों को समय-समय पर साबुन से धुलते रहें या सैनिटाइजेशन का भी प्रयोग करते रहे। जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आए प्रवासियों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण तय कटिबंध है और प्रवासियों को जिला प्रशासन अन्य जनपदों के प्रवासियों को भी लॉकडाउन अवधि में उनके घरों तक छुड़वाने का कार्य किया गया है। खाद्य राशद विभाग द्वारा जनपद में निशुल्क खाद्य वितरण किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूर्णतया अलर्ट है कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रतिदिन शत-प्रतिशत की जा रही है। वहीं जिला श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में कोरोना महामारी के चलते जनपद के कुल नवीनीकृत निर्माण कार्मिक के 16526 लोगों के खाते में 1000-1000 रूपये की धनराशि से लाभांवित किया गया है।