रसूलाबाद, कानपुर देहात; संतोष गुप्ता। परगनाधिकारी रसूलाबाद अंजू वर्मा के निर्देश पर चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा द्वारा चिकित्सको की टीम भेजकर नगर रसूलाबाद में आने जाने वाले लोगो सहित ग्रामीण अंचलों में लगभग 200 लोगों के रैपिड एन्टी जन किट टेस्ट व 56 आरटी पीसीआर टेस्ट कराये गए जिसमे एंटीजन टेस्ट में सिकंदरा से रसूलाबाद में शादी में शामिल होने आए व नगर सहित महाराणा प्रताप स्वास्थ केंद्र के बीसीपीएम कमर्चारी सहित 5 लोगो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जनता में हड़कम्प मच गया आनन फानन परगनाधिकारी के द्वारा स्वास्थ केंद्र की ओपीडी सेवाएं 48 घण्टे के लिए बन्द किये के निर्देश कर दिए गए इस दौरान प्रसव व आपातकालीन सेवाएं ही चालू रहेगी। सभी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को उपचार हेतु जिला कोविड सेंटर भेज दिया गया है। परगनाधिकारी द्वारा पूरे लोहिया नगर वार्ड व स्वास्थ केंद्र को सेनेटाइज कराने के लिए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल को निर्देश देने के साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगो के आवास तक आने जाने वाले रास्ते को वैरिकेटिंग कर सील किये जाने के भी निर्देश जारी कर दिये गए ।
ज्ञातव्य है कि रसूलाबाद में अभी तक 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमे 28 लोग जिला कोविड सेंटर से उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर आ गए।
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए परगनाधिकारी रसूलाबाद अंजू वर्मा निरन्तर चैकसी बरत प्रतिदिन स्वास्थ टीमें ग्रामीण अंचलों सहित नगर में भेजकर रेपिड एंटीजन किट से जांचे करा रही है।
परगनाधिकारी ने बताया कि यह टेस्ट जनता के हित में कराये जा रहे है क्यो कि यह बीमारी महामारी का रूप लिए है और किसी को भीयह बीमारी हो सकती है शुरुवाती दौर में पता चलते ही उपचार भी सम्भव हो जाता है ।वैसे अभी तक क्षेत्र में जितने भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है वह सभी लोग उपचार के बाद सकुशल अपने घरों को वापस आ गए है। जांच हर व्यक्ति को करानी चाहिए और कोरोना से बचाव के उपायों का हर हाल में पालन करना चाहिए।उन्होंने बताया कि लोहिया नगर वार्ड सहित महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को सेनेटाइज कराकर अस्पताल की ओपीडी सेवाएं तत्काल प्रभाव से बन्द करने के साथ मात्र आपातकालीन व प्रसव सेवाएं ही चालू रहेंगी ।उन्होंने बताया कि सिकंदरा से रसूलाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने आए 3 लोहिया नगर का 1 युवक सहित अस्पताल का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ लोकेश शर्मा ने बताया कि रविवार रसूलाबाद नगर सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में लगभग 200 रैपिड एंटीजन किट टेस्ट व 56 आरटी पीसीआर टेस्ट टीमेंभेजकर कराये गए जिसमे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिन्हें उपचार हेतु जिला कोविड सेंटर भेज दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि रसूलाबाद क्षेत्र में कुल 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमे 28 लोग उपचार के बाद अपने घरों को कुशलता के साथ वापस आ गये है।
उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन इस बीमारी से बचने के लिए रात दिन जनता को बचाव के उपायो से बता रहा है फिर भी लोग घोर लापरवाही बरतते देखे जा रहे है। लापरवाही के कारण ही इस क्षेत्र में इतने लोग शिकार हुए।
उन्होंने जनता अपील करते हुए कहा कि अभी भी समय है लोग मास्क अवश्य लगाए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे सामाजिक दूरी का पालन करे और वेवजह घरों से न निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के उपायो से ही बचा जा सकता है।
रविवार नगर में एक साथ कोरोना पॉजिटिव 5 मरीज निकलने से हड़कम्प सा मच गया लोगों में अब इस महामारी का खौफ साफ देखा जाने लगा है।