Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने सपा एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने सपा एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने रविवार को एमएलसी डा. दिलीप यादव को उनके आवास पर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें डीएलएड-2018 बैच तृतीय सेमेस्टर की प्रोन्नति व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अतिशीघ्र कराये जाने को की मांग की गई है।
डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराते हुए कहा है कि डीएलएड-2018 बैच का तृतीय सेमेस्टर सत्र को पूर्ण हुये लगभग सात महीने होने को हैं। परंतु तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा अभी तक नहीं हो पायी है। ऐसी स्थिति में लाखों की संख्या में प्रशिक्षुओं के भविष्य को लेकर अत्यंत चिंता का विषय है। क्योंकि वर्तमान स्थिति को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशिक्षुओं का दो वर्षीय प्रशिक्षण पांच जुलाई 2020 को पूरा हुआ है। वह अवश्य ही देरी की भेंट चढ़ जायेगा। उपरोक्त समस्या को शासन स्तर तक पहुंचाने का आग्रह किया। एमएलसी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या को शासन तक पहुंचा कर अवगत करायेंगे। ज्ञापन देने के दौरान डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा उप्र के मंडल उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, अमित भारती, प्रियकान्त सिंह के अलावा उनके साथ सपा छात्र सभा के जगमोहन यादव मौजूद रहे।