⇒एक आरोपी को पकडा, 600 लीटर लहन किया नष्ट
शिकोहाबाद। शराब की धंधाखोरी के लिए कुख्यात न्यू गिहार कॉलोनी में पुलिस द्वारा छापामार कारवाई की गई। जिसमे एक युवक धंधाखोर पुलिस के हत्थे चढ गया। बड़ी मात्रा में शराब, बनाने के उपकरण, यूरिया और अन्य सामग्री बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना क्षेत्र के प्रतापपुर चैराहा मलखनपुर रोड़ स्थित न्यू गिहार कॉलोनी मे अवैध शराब के लिए लंबे अरसे से कुख्यात है। तमाम कोशिश के बावजूद पुलिस इन कॉलोनियों में अवैध शराब कारोबार को नहीं रोक पा रही है। वही न्यू गिहार कॉलोनी में बड़े स्तर पर अवैध शराब का निर्माण किया जाता है, शनिवार देर रात्रि इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर, उप निरिक्षिक ओमपाल सिंह ने, महिला पुलिस, के साथ न्यू गिहार कॉलोनी में छापा मारा तो भगदड़ मच गई। तलाशी के दौरान कई घरों में शराब भट्ठियां जलती मिलीं। पुलिस ने 70 लीटर कच्ची शराब और 600 लीटर लहन को वही पर ही नष्ट कर दिया। छापामारी में बरामद शराब, उपकरण पुलिस ने कब्जे में ले लिए। पकड़े गए एक आरोपी रहुल को कोतवाली लाया गया। वही एक आरोपी भाग जाने में सफल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।