Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार के पिता का निधन

पत्रकार के पिता का निधन

मीरजापुर। जनसंदेश टाइम्स अखबार के विंध्याचल संवाददाता रामलाल साहनी के पिता का रविवार को असामयिक निधन हो गया। घटना की जानकारी होते ही जनसंदेश कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं पत्रकार के पिता की मौत की खबर लगते ही जनपद के पत्रकारों ने भी नम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। बताया जाता है कि बीमारी के कारण रविवार की सुबह मंडलीय अस्पताल में रामलाल साहनी के पिता शीतला प्रसाद साहनी की उपचार के दौरान रविवार को निधन हो गया। जिसके बाद जनसंदेश कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभात मिश्रा, संजय दुबे, नितीश पाठक, मुकेश पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, संतोष मिश्रा, गोपी नाथ मिश्रा समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।