⇒डीएम ने कोविड-19 मरीजों से की वार्ता, समस्या बताये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को किया निर्देशित
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय विद्यालय में संचालित कोविड एल-1 हॉस्पिटल में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कराये जाने के सम्बन्ध में निरीक्षण किया। जिलाधिकारी एवं कन्ट्रोल रूम की सह प्रभारी दीपाली भार्गव द्वारा मरीजों से वार्ता की गयी एवं फीड बैक लिया गया। कतिपय मरीजों द्वारा व्यवस्था संतोषजनक बताई गई। कोविड-19 मरीज जिनसे जिलाधिकारी द्वारा वार्ता की वह शीला शुक्ला निवासी उम्र 47 वर्ष और उनके द्वारा बताया गया कि शौचालय में पानी रूका है और पीने का पानी ठीक नही है। समस्या का निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा एल-1 हाॅस्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय नबीपुर प्रभारी एवं अभिहीत अधिकारी को निर्देशित किया गया। ललिता निवासी पुखरायां उम्र 28 वर्ष से वार्ता की गयी उनके द्वारा दी गयी फीडबैक में अस्पताल की व्यवस्था संतोषजनक बतायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा होम आईसोलेट व्यक्ति अभिषेक गुप्ता एवं गौरव तिवारी से वार्ता की गयी तथा उनके द्वारा संतोषजनक फीडबैक दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा एल 1 हाॅस्पिटल, केन्द्रीय विद्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन की उपस्थिति में समीक्षा की गयी तथा समीक्षा व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। कोविड-19 मरीज शीला शुक्ला द्वारा बतायी गयी समस्या का निस्तारण करा दिया गया। डा0 तौसिफ व उपस्थित अन्य मेडिकल स्टाफ द्वारा निरन्तर सेवा के लिए किये जा रहे प्रयासों के लिए जिलाधिकारी द्वारा सराहना की गयी तथा मेडिकल टीम को प्रोत्साहित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन रात्रि 9 बजे आयोजित की जाने वाली समीक्षा बैठक में पाया गया कि आरटीपीसीआर 21561 के सापेक्ष 21381 की फीडिंग की गयी है तथा एण्टीजन टेस्ट 19964 के सापेक्ष 11344 की पोर्टल पर फीडिंग की गयी है इस प्रकार 8800 डाटा फीडिंग हेतु अवशेष है। इस गंभीर अनियमितता के सम्बन्ध में सीएमओ को उत्तरदायित्व निर्धारित कर दोषी अधिकारी/कर्मचारी को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान कर फीडिंग कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर त्रुटियों का निराकरण कराने की अपेक्षा की गयी है। सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से प्राप्त सूचना के अनुसार आरटीपीसीआर 616 (शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 540) एन्टीजेन 1765(शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य 1500) का कुल सैम्पलिंग कार्य विभिन्न टीमों द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित सीएमओ सहित चिकित्सकों आदि समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि कोरोना मरीजों को दवा, अच्छा शुद्ध खाना उपलब्ध कराएं तथा समय पर ही दिया जाए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिदिन दो-तीन बार साफ सफाई आदि करायी जाये तथा सैनेटाइज भी कराया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन जारी होते है उनका अच्छे से पालन किया जाये तथा जो सूचना शासन को भेजी जानी होती है उसे साफ व सही भेजे, सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन कराया जाये तथा सभी लोग मास्क अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि हास्पिटल में सीसीटीवी सही प्रकार से चालू रहे तथा नजर भी रखे। जिसकी ड्यूटी हॉस्पिटल में लगाई गई है वह ड्यूटी पर उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि जो भी मरीजों द्वारा शिकायत की जाती है उसका हर हाल में समय से पालन कराया जाये।
इस मौके पर अन्य विधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 राजेश कटियार आदि उपस्थित रहे।