हाथरस। ना झूला सजे हैं और ना ही हलवा पराठा व खजला की दुकानें सजी है और ना ही महिला मार्केट सजी है। जबकि मेला में चार चांद भी लगाने वाले शिविर भी नहीं सजे हैं। लेकिन ब्रज के राजा एवं सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले दाऊ बाबा का दरबार सज गया है और आज बलदेव छठ से परंपरागत व पौराणिक तरीके से होते आ रहे 109 वां मेला महोत्सव एवं जन्मोत्सव के अवसर पर दाऊ महाराज व रैवती मैया का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत से महाअभिषेक व पूजा अर्चना आयोजित की गई। इस मौके पर ध्वज स्थापना भी की गई। जबकि पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा मंदिर को पूर्व की तरह रंगीन लाइटों व भव्य फूल बंगला से सजाया गया है। जबकि भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की गई है।
ब्रज के राजाधिराज एवं सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री दाऊ बाबा व रेवती मैया के आज 109 वें मेला महोत्सव के मौके पर भले ही इस बार वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते मेला आयोजित नहीं हो रहा है और कोरोना संक्रमण के चलते ही इस बार मेला प्रशासन द्वारा मेला का ठेका नहीं उठाया गया है और ना ही मेले का पंडाल सजा है। जबकि इस बार ना दुकानें हैं, ना झूला और ना ही सर्कस, ना ही डिस्को सजी है। लेकिन ब्रज के राजा के जन्मोत्सव पर पौराणिक व परंपरागत तरीके से होते आ रहे पूजन अर्चन के साथ ही जन्म उत्सव को भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। ब्रज के राजा दाऊ बाबा एवं रेवती मैया के आज 109 वें ऐतिहासिक महोत्सव के अवसर पर किला प्रांगण स्थित ऐतिहासिक मंदिर श्री दाऊजी महाराज पर दाऊ बाबा व रेवती मैया का सुबह वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पंचामृत से महाअभिषेक किया गया एवं विधिवत तरीके से पूजा अर्चना कर उन्हें नई पोशाक धारण कराई गई और दाऊ बाबा को माखन मिश्री का भोग प्रसादी भी लगाई गई।दाऊ बाबा जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित महाअभिषेक समारोह में मुख्य यजमान के रूप में पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य, अपर जनपद न्यायाधीश प्रतिभा सक्सैना, कलेक्ट्रेट प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने भाग लिया और शहर के प्रकांड विद्वान पंडित उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी एवं मधूसूदन चतुर्वेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दाऊ बाबा व रेवती मैया का महाअभिषेक कराया गया। तदुपरांत विधिवत उनकी पूजा अर्चना कर उन्हें नई पोशाक धारण कराई गई। इसके साथ ही दाऊ बाबा के भव्य एवं दिव्य अलौकिक दर्शन भक्तों को कराए जा रहे हैं। दाऊ बाबा के महाअभिषेक के साथ ही परंपरा अनुसार ध्वज पूजन कर ध्वज भी स्थापित कराए गए। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा दाऊ बाबा को एक कुंटल माखन मिश्री का भोग लगाया गया और यह प्रसाद रोजाना भक्तों को वितरित किया जाएगा। वहीं पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा भले ही मेला न लग रहा हो, लेकिन दाऊ बाबा की सेवा पूजा में कोई कमी नहीं की जा रही है और मंदिर को जहां पूर्व की तरह रंगीन एवं भव्य मनोहारी लाइटों से सजाया गया है। वहीं दाऊ बाबा के बड़े ही भव्य फूल बंगला के श्रंृगार कराए गए हैं और फूल बंगला में सजे हुए दाऊ बाबा व रेवती मैया के मनोहारी दर्शन कर भक्त अपने आपको धन्य कर रहे हैं।
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते दाऊ बाबा के जन्मोत्सव समारोह में ज्यादा भीड़ भाड़ ना कर थोड़े से भक्तों के बीच में ही विधिवत पूजा अर्चना आयोजित की गई और भक्तों को प्रसादी पंचामृत का वितरण किया गया। इस मौके पर मंदिर पर भारी पुलिस फोर्स एवं पीएसी बल तैनात रहा। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि ब्रज के राजा श्री दाऊजी महाराज का ब्रज प्रसिद्ध एवं पूरे उत्तर भारत में ख्याति प्राप्त लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का 109 वां मेला महोत्सव इस बार कोरोना संक्रमण काल के चलते भले ही आयोजित नहीं हो रहा है लेकिन जिलाधिकारी एवं मेला रिसीवर प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा विशेष सहयोग के साथ आज श्री दाऊ बाबा व रेवती मैया का महाअभिषेक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि दाऊ बाबा की अगले 15 दिनों तक लगातार पूर्व की तरह विद्युत सजावट, सेवा पूजा भोग प्रसादी आदि कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे और किसी भी प्रकार की किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं होने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि भक्तों को माखन मिश्री का प्रसाद भी प्रतिदिन मिलेगा और फूल बंगला भी सजते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते भक्तों के लिए सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था की गई है और अगर कोई भक्त मंदिर पर आकर दर्शन करना चाहे तो वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन भी कर सकते हैं। लेकिन मंदिर पर किसी भी प्रकार की ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ब्रज के राजा दाऊ बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं और उन्होंने भी हाथरस शहर की तरक्की एवं खुशहाली की कामना की है। साथ ही उन्होंने शहर की जनता से भी अनुरोध किया है कि ऑनलाइन दाऊ बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। इस दौरान एसडीएम सदर प्रेमप्रकाश मीणा व कोतवाली प्रभारी जगदीशचन्द्र द्वारा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया और सभी एंट्री प्वाइंटों को सील कर दिया गया है तथा किसी को अनाधिकृत प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
दाऊ बाबा के आज जन्मोत्सव समारोह में भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एडवोकेट, अजय भारद्वाज एडवोकेट, भाजपा शहर महामंत्री दिनेश शर्मा, शरद अग्रवाल एडवोकेट, विमल प्रधान सभासद, सजंीव चतुर्वेदी, राजीव चतुर्वेदी, राम गुप्ता प्रेस वाले, धीरज वाष्र्णेय एड., आंशू आंधीवाल, डा. नीरज वाष्र्णेय, अशोक शर्मा सभासद, सत्यप्रकाश रंगीला, ललित शर्मा लब्बू पंडित आदि तमाम लोग मौजूद थे।