Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धोखा धडी के माध्यम से 57 हजार की नगदी साफ

धोखा धडी के माध्यम से 57 हजार की नगदी साफ

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र गाॅधी नगर निवासी एक युवक को साईबर क्राइम के माध्यम से 57 हजार रूपये चपट लग गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम आॅफिस जाकर शिकायत दर्ज करायी है।
थाना उत्तर क्षेत्र के गाॅधी नगर निवासी रिषभ माधौरिया पुत्र विमल कुमार माधौरिया के पास विगत दो दिन पूर्व इण्डियन आर्मी के नाम से महिला कुर्ता की खरीदने की फोन द्वारा वार्ता हुए थी। उसी दौरान किसी तरह से धोखा करते हुए एटीएम कार्ड की जानकारी कर ली। उसके बाद 5895 की पहली किस्त सेल द्वारा साफ की गयी। उसके बाद 11 हजार, 22 हजार, 10 हजार के साथ 18 सौ रूपये आदि निकालते हुए लगभग 57 हजार रूपये खाते से साफ हो गये। हजारों की नगदी खाते से गायब होता देख युवक के होश उड गये। जिसकी जानकारी इलाका पुलिस के साथ-साथ पीड़ित ने सोमवार को साइबर क्राइम आफिस पहुंचकर तहरीर दी ।