फिरोजाबाद। जनपद पुलिस टीम के द्वारा हाईवे पर लूट करने वाले अन्र्तजनपदीय गैंग के तीन सदस्यों को भारी मात्र में अवैध असलाहों सहित दबोच लिया। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट की बाइक आदि सामान बरामद किया है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने कार्यालय पर वार्ता के दौरान बताया कि 28 जुलाई को थाना टूण्डला क्षेत्र एन-एच-2 पर गांव मदावली के सामने कुछ बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार कर लूट लिया था। 21 जुलाई 2020 को थाना नारखी क्षेत्र गढ़ी भूपाल के पास बैक से रूपये निकाल कर बाइक से जा रहे व्यक्ति से दो बाइक सवारो लूट की थी। 24 जुलाई 2020 शिकोहाबाद क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी टूण्डला, एसओ टूण्डला, एसओजी प्रभारी की सयुक्त टीम को लगाया गया था। आज उक्त टीम को सूचना मिली कि थाना टूण्डला क्षेत्र बनकट की ओर कुछ बदमाश आ रहे है। जो लूट की घटनाओ को अंजाम दिया करते है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही करते हुए मटसैना क्षेत्र के गढ़ी सौराम अल्हादपुर निवासी प्रेम कुमार पुत्र कमलेश यादव, राजू उर्फ पुराने पुत्र अमर सिंह नगला भोला थाना फरिहा, लालू उर्फ राज कुमार पुत्र महावीर निवासी नगला दयाली थाना एत्मादपुर जनपद आगरा निवासी अभियुक्तों को मौके से दबोच लिया। जिनके पास से 315 बोर के दो तमंचा, तीन जिन्दा कारतूस, दो खोखे, बैक की पासबुक, मोबाइल चार, नारखी से लूटा बैग, 34 हजार की नगदी, लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। वही पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के तीन साथी गुड्डू उर्फ जयकिशन, अरूणकुमार, सजय भागने में सफल रहे। पकडे गये अभियुक्तों पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज है। पकडने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक टूण्डला जेएन अस्थाना, उनि कुलदीप सिंह प्रभारी निरीक्षक एसओजी, उनि राजेश चैहान, उनि अनिल कुमार, उनि अमित त्यागी, जगदीश, कुलदीपसिंह आरक्षी आदि रहे।