शिकोहाबाद। नगर के खेड़ा मौहल्ला में नगर पालिका के कर्मचारियों ने सोमवार को स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें कर्मचारियों ने नालों की तली झाड़ सफाई की।
सोमवार को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार के निर्देशन में सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार ने स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें खेड़ा मौहल्ला में बने नाला और नालियों की तली झाड़ सफाई कराई गई। इस अवसर पर ईओ अवधेश कुमार ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिये इस बंदी में जगह-जगह सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। जिससे नगर में कहीं भी गंदगी ना रहे। उन्होंने कहा कि अब कि बार नगर पालिका को उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर लाना है। चैयरमेन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने लोगों को अपने संदेश में कहा घरों से निकलने वाला कूड़ा रिक्शा या फिर कूड़ेदान में डालें। कूड़ा को इधर उधर नहीं फेंके। जिससे कोरोना महामारी को हराया जा सके। जब हम स्वच्छ रहेंगे तो अपना नगर भी स्वच्छ रहेगा। उन्होंने सभी लोगों को सहयोग करने की अपील की है। इस मौके पर नगर पालिका के अधिकारियों के अलावा अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।