⇒प्रशासन ने राजकीय सम्मान के साथ कराया अतिंम सस्ंकार
शिकोहाबाद। सोमवार को नगर के मैनपुरी रोड स्थित रामनगर के पास कार के रौंदने से एक लोकतंत्र सेनानी वृद्व की मौत हो गई। वृद्व की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्व के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के प्रशासन लोकतंत्र सेनानी को राजकीय सम्मान देकर उनका अंतिम सस्ंकार कराया। थाने वृद्व के स्वजनों ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राघवेन्द्र 65 पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी रामनगर थाना शिकोहाबाद लोकतंत्र सेनानी थे। वह सोमवार की सुबह दस बजे अपने खेत से लौटकर घर की तरफ आ रहे थे तभी सामने से आती हुई कार ने वृद्व को रौंद दिया। हादसे में वृद्व की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणें की भीड एकत्रित हो गई। हादसे की सूचना पाकर स्वजनं व ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद लोकतंत्र सेनानी का शव के साथ गावं मे पहुचें तहसीलदार सत्यप्रकाश, सीओ बल्देव सिंह खनेडा, इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने राजकीय सम्मान के साथ लोकतंत्र सेनानी का अतिंम सस्ंकार कराया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार तोमर ने बताया कि हादसे में वृद्व की मौत हो गई थी। स्वजनों की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।