Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीपीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम से की

डीपीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम से की

हाथरस। संभागीय परिवहन प्राधिकरण अलीगढ़ मंडल के पूर्व सदस्य प्रशांत यादव द्वारा आरोप लगाते हुए डीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
संभागीय परिवहन प्राधिकरण मंडल अलीगढ़ के पूर्व सदस्य प्रशांत यादव द्वारा जिला अधिकारी को आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपकर शिकायत में आरोप लगाते हुए हुए कहा है कि वन स्टॉप सेंटर योजना भर्ती को निरस्त कर उसकी पुनः भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाए। शिकायत में कहा गया है कि वन स्टॉप सेंटर योजना भर्ती में जिला प्रोबेशन कार्यालय में तैनात एक बाबू द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कहा है कि जब वह अपनी पत्नी का फार्म जमा करने गए तो उनके समक्ष 1 लाख रूपये का प्रस्ताव रखा और कहा कि वह आपकी पत्नी का फार्म जमा करा देंगे। उन्होंने मना कर दिया और कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वह नहीं दे सकते हैं तो उक्त बाबू ने बताया कि उक्त रकम में पूरा खर्चा शामिल है। शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद वह कई बार जिला प्रोबेशन कार्यालय गए पर उक्त बाबू ने उनकी पत्नी श्रीमती प्रवीन का फार्म जो कि मनोवैज्ञानिक सामाजिक परामर्शदाता के लिए था वह जमा नहीं किया। साथ ही उनका यह भी आरोप है कि ना ही एक दूसरा फार्म जो कि केस वर्कर पद के लिए था, वह भी जमा नहीं किया। प्रशांत यादव ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए उक्त भ्रष्टाचारी बाबू पर तत्काल कार्यवाही कर निष्कासित करने व वन स्टॉप सेंटर योजना भर्ती को निरस्त कर नई भर्ती कराने की मांग की है। प्रशांत यादव के मुताबिक जिलाधिकारी द्वारा उनको सात दिन में जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।