Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनअधिकार पार्टी ने उठाई किसानों व पिछड़ों की समस्या

जनअधिकार पार्टी ने उठाई किसानों व पिछड़ों की समस्या

हाथरस। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियां व डीजल पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस लेने तथा भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने एवं क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने के विरुद्ध जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
जन अधिकार पार्टी व भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं आरक्षण समाप्त किए जाने व क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू किए जाने के विरोध में भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है तथा प्रदेश में आएदिन हत्या, लूट, बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं और प्रदेश सरकार व प्रशासन को बिल्कुल भी चिंता नहीं है। चारों तरफ हाय-हाय मची हुई है। पेट्रोल, डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। संविधान एवं विधि द्वारा प्राप्त आरक्षण व्यवस्था तार-तार हो रही है। मेडिकल प्रवेश में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है और पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति भी खत्म कर दी गई है। ज्ञापन में जन अधिकार पार्टी द्वारा मांग की गई है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की जाए। पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्या एवं उत्पीड़न को तत्काल रोका जाए, मजदूरों को व्यवस्थित होने के लिए 15 हजार एवं अगले वर्ष से साढ़े 7 हजार रूपये 1 वर्ष तक प्रतिमाह दिए जाएं। पिछड़ों को मेडिकल में आरक्षण बहाल किया जाए। साथ ही पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाए और पूरे देश में शिक्षा का पाठ्यक्रम एक समान किया जाए। बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को खाद, बीज एवं कीटनाशक दवा आदि उपलब्ध कराई जाए।
ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी दामोदर सिंह कुशवाहा, जिला संगठन मंत्री सोनपाल सिंह, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अशोक कुमार, शिशुपाल सिंह, निहाल सिंह बघेल, राजेश प्रजापति, लोकेश कुशवाहा आदि शामिल थे।