फिरोजाबाद। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा है। जिसमें मंडल कमीशन की सभी संस्तुतियों को अविलंब लागू किए जाने की मांग की है।
अखिल भारतीय महासभा के जिलाध्यक्ष डा. अवधेश यादव ने बीपी मंडल जी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु मंडल आयोग की अब तक ना लागू की गई संस्तुतियों को अविलंब लागू करने के साथ-साथ निम्न मांगों पर भी विचार करते हुए उन्हे भी लागू करने की मांग की गई है। जिसमें अन्य पिछडे वर्ग की उनकी आबादी के अनुपात में सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में पर्याप्त प्रतिनिधित्च सुनिश्चित किया जाए। देश में बढ़ रहे सरकारी संस्थानों के निजीकरण को तत्काल रोके जाने, सरकारी संस्थानों मं आउटसोसिंग से होने वालद भर्ती पर सभी श्रेणियों के आरक्षण को अनिवार्य रूप से लागू करने, अनुसूचित जाति/जनजाति की भांति अन्य पिछडे वर्ग का संसद एवं देश की विधानसभा में आबादी के अनुपात में पर्याप्त प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किये जाने, देश में एक बोर्ड के साथ सामान शिक्षा नीति को अनिवार्य रूप से अविलंब लागू किये जाने आदि मांगे रही। इस दौरान डा. आरपी सिंह, नरेन्द्र सिंह, रिषभ यादव, नरेन्द्र प्रताप, राघवेंद्र सिंह एडवोकेट, गुलाब सिंह यादव, दरवेन्द्र सिंह एड., एवरन सिंह, पोपेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।