Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों की समस्या सरकार तक पहुंचा रहे कांग्रेसी

ग्रामीणों की समस्या सरकार तक पहुंचा रहे कांग्रेसी

सासनी, हाथरस। अब गांव-गांव जाकर कांग्रेसी लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों से सरकार रूबरू हो सके।
सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरेश दीक्षित व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनुज सन्त के नेतृत्व में क्षेत्रीय कांगे्रसियों के प्रतिनिधि मण्डल ने गाँव भोजगढ़ी, नगला रति, नगला मियां, नगला केहरिया, नगला गढ़ू, मुहरीया आदि गांवो में जनसंपर्क कर किसानो और ग्रामीणों की समस्याये सुनी। गाँव मोहन नगला में ग्रामीणो ने प्रतिनिधि मण्डल का घेराव कर ग्राम की खस्ता सड़क व कई दिन से बिजली का न आना जिसके कारण गाँव में अंधेरे का फायदा उठाते हुये भैंस खोलकर चोरी कर ले गए ग्रामीणो में काफी आक्रोशित होकर शासन प्रशासन के विरूद्ध नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के सेवादल अध्यक्ष सुरेश मल्ल, वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन किशोर लवानिया, मुन्ना लाल शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष कासिम खान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।