फिरोजाबाद। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त मदरसा, विद्यालय, इण्टर काॅलेज एवं डिग्री काॅलेज के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्याें को अवगत कराया है कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना के वर्ष 2020-21 में साॅफ्टवेयर में किये गये बदलाव के अनुसार कार्य सम्पादन के लिए पोर्टल पर दर्ज जनपद के शिक्षण संस्थानों की केवाईसी होना आवश्यक है। आॅनलाइन आवेदनों में शत प्रतिशत आधार फीडिग कराया जाना भी अनिवार्य है। अतः सभी सम्बन्धित संस्थानों के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक अपने संस्थानों की केवाईसी हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विकास भवन दबरई से सम्पर्क कर लाॅगिन पासवर्ड प्राप्त कर लें। ताकि आपके स्तर से केवाईसी सम्बन्धी कार्यवाही पूरी की जा सकें।