फिरोजाबाद। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की एक बैठक फिरोजाबाद पब्लिक स्कूल नई बस्ती में आयोजित की गई। जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा आरक्षण में की गई छेड़छाड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया। इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में पिछड़े वर्ग के हितेषी सामाजिक सोच के सांसदों से मुलाकात कर उस पर चर्चा करेंगा।
महासभा के जिलाध्यक्ष डा. अवेधश यादव ने कहा कि आरक्षण को मौलिक अधिकार न बताकर केंद्र सरकार देश में यादवों एवं पिछड़ों का राजनैतिक एवं सामाजिक भविष्य समाप्त करने पर तुली हुई है। प्रदेश भर में नेताओं से संपर्क कर 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक संसद के चलने वाले वर्तमान सत्र में अनेक सामाजिक तथा आरक्षण के मुद्दे पर सभी सामाजिक सोच के सांसदों से भेंटकर इस कानून के विरोध में सरकार को नया कानून लाने के लिए बाध्य कराने का कार्य करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष रामशंकर यादव एड. फैजाबाद, एवं फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष डा. अवधेष यादव, उपाध्यक्ष चै. अनवर सिंह यादव, कानपुर से मनोज यादव, चै. सजीव यादव, लखनऊ में इंजी आरएनन यादव सहित अनेक जिलों से पदाधिकारी दिल्ली में भाग लेंगे। बैठक में रामवीर सिंह यादव, लला चैधरी, उत्तम यादव, पंकज यादव, राकेश यादव, अमन यादव, नरेन्द्र ंिसह यादव, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे।