Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षकों ने ऑन लाइन शिक्षण कार्य पर रखे अपने विचार

शिक्षकों ने ऑन लाइन शिक्षण कार्य पर रखे अपने विचार

शिकोहाबाद। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से संबद्व पालीवाल महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर निशा सिंह ने डेवलपमेंट एन ओवरव्यू नामक विषय पर विचार रखते हुए कहा कि आज छात्र अनलाइन एजुकेशन जानने के लिए प्रयास कर रहे हैं तथा इसमें कुछ हद तक भी सफलता मिली है। ई कंटेंट तैयार करना अपने आप में ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं है जितना कि उसको पढ़ना और अमल में लाना। कोविड ने हमें शिक्षा के लिए अलग आयाम को खोला है। हालाकि भारत जैसे देश में इंटरनेट की समस्या हैं लेकिन उसके बाद भी ऑन लाइन शिक्षण कार्य शुरू किया गया है। वह छात्रों के लिए लाभप्रद है। आयोजक सचिव डा एम पी सिंह ने कहा इस प्रकार के प्रोफेशनल कोर्सेज शिक्षको एवं छात्र छात्राओ मैं शिक्षा के नए आयाम खोजने में सहायता मिलती है। प्रोग्रााम की अध्यक्षता कर रहे पालीवाल स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय दत्त पालीवाल ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को कराने पर कलेज को धन्यवाद दिया। हर प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा वाई सी पालीवाल ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में कई विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के शिक्षकों ने भाग किया। जिनमें डा अजय करण चैधरी, डा प्रेम प्रभाकर, डा रामगोपाल सिंह, डा नीलम सिंह, डा पूनम रानी गुप्ता, डा आशा अग्रवाल, दलबीर सिंह, डा सत्येंद्र सिंह डा भारती यादव, डा. गीता गुप्ता, डा. फतेह सिंह, डा दर्शना कुमारी थी।