Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्यदायी संस्थाएं गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण कार्य करें पूरा-डीएम

कार्यदायी संस्थाएं गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण कार्य करें पूरा-डीएम

जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यो की समीक्षा
फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं में तेजी लाने एवं कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्ता के साथ समय से निर्माण कार्य को पूरा करने के दिये निर्देश। साथ ही लेवर काॅलोनी मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कर उनके पिलरों पर वाॅल पेंटिंग कराकर स्वच्छता, शिक्षा व कोविड सम्बन्धी संदेशों को उकेरा जायें।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में एक-एक कर सभी विभागों के विकास कार्याें एवं उनकी विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होने कार्यांे के अद्यतन प्रगति के फोटोग्राॅफ्स प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से यथा स्थिति को जाना। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माण कराये जा रहे कुछ रेलवे ब्रिज का कार्य ठीक न होने पर उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के उप परियोजना प्रबन्धक डी.के. यादव को फटकार लगाते हुये कहा कि उन्होने विजयपुरा-मटसेना मार्ग रेलवे ब्रिज सहित लगातार कई रेलवे सेतु का मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। जिसमें कही रोड़ में गढ्ढे़, कोने के झुकाव, फिनिशिंग तो कही सर्विस रोड़ टूटे पाये गये। इस सबको दृष्टिगत रखते हुये उन्होने रेलवे सेतु के कार्याें की गुणवत्ता की जांच कराने के लिए टास्क फोर्स समिति को निर्देश दिए है। उन्होने सेतु निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को कडे़ निर्देश दिए कि वह लेवर काॅलोनी मार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के कार्य मंे तेजी लाए और ब्रिज के खम्भों, बीम आदि पर वालपेंटिंग कराई जाए, जिस पर स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य व कोविड सम्बन्धी संदेशों को उकेरा जाए। बैठक के दौरान उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र के गौ आश्रय स्थलों पर गांयों के लिए हरा चारा बोया जाना सुनिश्चित करें और उसके फोटोग्राफस प्रस्तुत करे। उन्होने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि वह श्रमिकों के पंजीयन अधिक से अधिक कराए। जनपद में कोई भी श्रमिक पंजीयन से छूटने न पाए और श्रमिकांे को मिलने वाले लाभों को उन्हे दिलाने की प्रक्रिया मेें तेजी लाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी अरविन्द जैन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके. दीक्षित, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, बेसिक शिक्षाधिकारी अरविन्द कुमार पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।