Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बनावटी अपहरण के प्रार्थना पत्र की हो जांच-इनवे हुसैन अंसारी

बनावटी अपहरण के प्रार्थना पत्र की हो जांच-इनवे हुसैन अंसारी

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश अमन कमेटी की एक बैठक डा. कालीचरन की अध्यक्षता में पैमेश्वर गेट पर सम्पन्न हुई। बैठक में इनबे हुसैन अन्सारी ने कहा कि थाना रामगढ़ पुलिस पीड़ित के साथ न्याय के स्थान पर सुलहनामा करने का दबाब बना रही है। विगत काफी दिनों से एक लडकी का परिवारिक विवाद उसके पति के साथ चल रहा है। महिला के पति नसीर उर्फ पप्पी के परिजनों ने लडकी पक्ष को फंसाने के उददेश्य से एक अपहरण का प्रार्थना पत्र थाना रामगढ़ में दे रखा है। जिसको लेकर पुलिस लड़की पक्ष से सुलहनामा कराना चाह रही है। जबकि न्यायालय द्वारा पीडित महिला का खाना खर्चा बाॅध दिया है। लडका पक्ष के लोग अकारण परेशान कर रहे है। महिला को न्याय नहीं मिलता है तो अमन कमेटी संघर्ष करेगी। बैठक में डा. कमरूल जमा, सादान फारूखी, हादी हसन अंसारी, परवीन अंसारी मिथलेश, रवि शर्मा, गोविन्द राम, पवन श्रोति आदि मौजूद रहे।