Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पानी की समस्या को लेकर डीएम से की शिकायत

पानी की समस्या को लेकर डीएम से की शिकायत

2017.04.09. 1 ssp devesh paliyaफिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बिगत एक महीने से सुभाष कालोनी तिलक नगर पिंटू की एस टी डी के आस पास की गलियों में पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। वहीं मठिया वाला ट्यूबेल, अमित गुप्ता के आवास के निकट समरसेबिल पम्प पिछले 6 महीनो से खराब पड़ा है। राम मंडप वाला ट्यूबेल आयेदिन सुबह सही होता है और शाम को खराब हो जाता है। मुहल्ले में करीब 4 से 5 सबमर्सिबल सरकारी लगे हैं लेकिन उनका कनेक्शन मैंन लाइन में नहीं है जिससे सभी को पानी नहीं मिल पाता है। उक्त समस्याओं को लेकर आज डीएम से शिकायत की। वहीं देवेश पालिया, प्रफुल्ल गुप्ता आदि ने कूड़ा कचरा की समस्या को लेकर भी जिला अधिकारी से शिकायत कर समस्या का निराकरण करने की मांग की।