कानपुर देहात, रवि कुमार राठौर। शाखा प्रबन्धक द्वारा जागरूक करने के चलते मृतक किसान के परिजनों को दुर्घटना बीमा का लाभ मिल गया, जिसके चलते मृतक के परिजनों ने शाखा प्रबंधक की प्रशंसा की।
मामला कानपुर देहात के कहिंजरी का है। यहां के बरई झाल निवासी राजकुमार पेशे से किसान था। उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा कहिंजरी में था। लेनदेन के दौरान शाखा प्रबन्धक नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने किसान राज कुमार को सलाह दी थी कि सरकार द्वारा संचालित बीमा योजना के चलते उसे बीमा करवा लेना चाहिये। इस बात को मानते हुए किसान राज कुमार ने मात्र 1000 रुपये वार्षिक प्रीमियम का दुर्घटना बीमा करवा लिया। इसी के बाद दुर्भाग्य से किसान राज कुमार को एक सांड ने हमलाकर नाले में गिरा दिया था। हमले के दौरान ही राज कुमार की मौत हो गई थी।
मृतक के भाई हरिश्चन्द्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रक्षा बन्धन के पहले ही हमारे भाई पर एक सांड़ ने अचानक हमला कर दिया था। इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस बात की जानकारी जैसे ही शाखा प्रबन्धक को हुई। उन्होंने मृतक किसान के परिजनों से सम्पर्क करते हुए उनको उचित सलाह दी और दुर्घटना बीमा का बीस लाख रुपये का लाभ मृतक की पत्नी संध्या देवी को दिलवा दिया। इसकी पुष्टि करते हुए शाखा प्रबन्धक नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि हर खाताधारक किसान को दुर्घटना बीमा करवाना चाहिये। खुद का बीमा करवाने के साथ ही दूसरे लोगों को भी जागरूक करना चाहिये ताकि किसी के साथ कोई अनहोनी पर उसके परिजनों को जरूरत व संकट के समय आर्थिक मदद मिल सके।
उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को ही नहीं अपितु एसबीआई के हर ग्राहक को दुर्घटना बीमा करवाना चाहिये। प्रीमियम की राशि मामूली होती है। इसे हर खाताधारक वहन कर सकता है।
Home » मुख्य समाचार » शाखा प्रबन्धक द्वारा जागरूक करने के चलते मृतक किसान के परिजनों को मिला बीस लाख का दुर्घटना बीमा