Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नामित पार्षद की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम

नामित पार्षद की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम

फिरोजाबाद, जन सामना। नगर निगम के नामित पार्षद की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। नामित पार्षद की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे जनप्रतिनिधि व नेताओं ने परिजनों को सात्वंना दी है। लाइनपार क्षेत्र के संत नगर निवासी नेत्रपाल सिंह (75) पुत्र स्व. ज्वाला प्रसाद नगर निगम में भाजपा के नामित पार्षद थे। उनके पुत्र देवेन्द्र राजपूत ने बताया कि 10 मार्च को उनके पिता घर से निकले थे। इसके बाद उनकी तलाश की कइर्, बार-बार फोन किया लेकिन फोन नही उठा। 11 मार्च की सुबह पिता का फोन आया कि वह तहसील में अचेतावस्था में पड़े है। सूचना पर हम तहसील गये और उन्हे लेकर घर आये। घर पर जब उन्हें लाया गया तो वह काफी घबराये हुये थे। बेटे ने उनकी मौत पर आशंका जाहिर करते हुये थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिये शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। इधर भाजपा के नामित पार्षद की मौत पर नगर विधायक मनीष असीजा, मेयर नूतन राठौर के अलावा भाजपा के पदाधिकारियों व पार्षदों ने शोक प्रकट किया है।