लखनऊ। समाज सेवी संस्था श्री कृष्णा फाउंडेशन ने लोगों को लगातार जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। संस्था के अध्यक्ष पवन कुमार सोनी ने लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाव के उपाय बताने के साथ ही लोगों मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित किया। वीकेंड कर्फ्यू में भी बिना मतलब निकलने वाले लोगों को समझाया एवं उनको मास्क पहनाया। अलग अलग स्थानों पर लोगो को मास्क देने के साथ ही जरुरत मंदों को राशन वितरित किया। पवन कुमार सोनी ने लोगों को मास्क देते हुए कहा कि इतनी भयंकर महामारी के दौर में जो लोग अभी भी मास्क एवं दस्ताने का इस्तेमाल नहीं कर रहे है वह कब करेंगे? हाॅस्पिटल में आक्सीजन एवं बेड की बहुत किल्लत है और शमशान घाट में लंबी कतारें हैं। इस महामारी में जरुरत के समय ही घर से निकलें एवं सावधानी बरतें एवं आमजन मानस से अपील करते हुए कहा कि जो लोग ठीक हो चुके है और उनके पास यदि आक्सीजन सिलेंडर, बीपी मसीन, आॅक्सीमीटर आदि है तो दूसरों की मदद करें जिससे किसी की जान बच सके। इस कार्य में सचिव शिवम सोनी, शशांक, सिद्धांत सोनी सहयोग करते हैं।