Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दस मई सुबह सात बजे तक बढ़ा लाॅकडाउन, सड़कों फर्राटा भरते दिखे वाहन

दस मई सुबह सात बजे तक बढ़ा लाॅकडाउन, सड़कों फर्राटा भरते दिखे वाहन

फिरोजाबाद। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगीनाथ ने 10 मई तक पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन बढ़ा दिया है। अब जनपद में दस मई सुबह सात बजे तक लाॅकडाउन रहेगा। वहीं बुधवार को सुहागनगरी में लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहे। लेकिन सड़कों पर आवाजाही बनी रही।कोरोना कर्फ्यू के दौरान हाईवे से लेकर सड़कों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह सुचारू रहा। शहर की सड़कों पर वाहन फर्राटे भरते दिखाई दिए। वही कर्फ्यू के दौरान लोग बेवजह सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। लेकिन शहर से लेकर गांव तक बाजार पूरी तरह बंद रहे। केवल आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, सब्जी, फल, किराना स्टोर, मेडीकल, पैथलौजी, एक्सरे एवं डाक्टरों की ही दुकाने खुली। ज्यादातर लोगों ने घरों में रहकर सरकार की गाइड लाइन का पालन किया। वहीं चौराहे पर बेवजह घूम रहे लोगो को पुलिस ने रोककर जमकर लताड़ा।