फिरोजाबाद। नेशनल हाईवें पर बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। लेकिन युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बुधवार को थाना दक्षिण क्षेतांर्गत नेशनल हाईवे पर सीएल जैन काॅलेज के समीप अनियंत्रित होकर बाइक रेलिंग से टकराई। पुलिस के अनुसार तलाशी के आधार पर युवक का नाम पृथ्वीराज चौहान पुत्र मुकेश सिंह चौहान निवासी लोहिया नगर गली नं. चार बताया गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी है।