फिरोजाबाद। कोरोना काल में जिला अस्पताल के अंदर हद दर्जे की लापरवाही सामने आ रही है। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को जिला अस्पताल में देखने को मिला। जहां दो घंटे तक बिजली गायब रहने के बाद एक मरीज ने दुनियां को अलविदा कह दिया। वहीं, तीमारदार मरीजों की हाथ से हवा करते नजर आए। मृतक के परिजनों का कहना था कि करीब दो घंटे तक अस्पताल में बिजली नहीं आई जबकि जनरेटर भी था, उसे चालू नहीं कराया गया। मेडिकल काॅलेज का हिस्सा सरकारी ट्रॉमा सेंटर में तीमारदार विनोद ने बताया कि वह जलेसर से आया है। मां सुुमन की तबियत खराब होने पर उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। दो घंटे से अधिक समय हो गया बिजली गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस बीच बिजली जाने की वजह से उनकी मां पर ऑक्सीजन मशीन लगी थी| वह बंद हो गई और उनकी मां की मौत हो गई। जानकारी होने पर सीएमएस डॉ. आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जनरेटर चालू करवाया। इस मामले को लेकर सीएमएस ने बताया कि बिजली में फॉल्ट हो गया था। करीब आधा घंटे बिजली ठीक करने में लगा। जैसे ही जानकारी हुई जनररेटर चालू करवा दिया गया लेकिन महिला की हालत गंभीर होने पर उसकी मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले भी अस्पताल में लापरवाही के चलते हंगामे होते रहे हैं।
Home » मुख्य समाचार » ट्रॉमा सेंटर में गायब हुई बिजली, हाथों से पंखे हिलाते नजर आए तीमारदार, एक मरीज की मौत