सैफई, इटावा। सैफई क्षेत्र के भदेई गांव एक युवक ने अपनी ग्राम पंचायत के हारे हुए प्रत्याशी पर अपहरण व मारपीट का आरोप लगाया है| थाना वैदपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भदेही निवासी दिनेश कुमार दिवाकर पुत्र मथुरा प्रसाद ने बताया कि मेरे गांव के अजीत यादव अभी हाल ही में हुए चुनाव में प्रधानी का चुनाव हार गए। जिसके कारण वह मुझसे रंजिश मानने लगे कल दिनांक 5 मार्च दिन बुधवार को मैं अपने लोडर से भूसा लादकर इटावा जा रहा था मेरे साथ अंकित पुत्र राज कुमार, वीरेंद्र कुमार पुत्र किशनलाल लोडर में बैठे थे। तभी करीब 10 बजे दिन में ट्यूबेल नंबर 20 इटावा कुम्हावर रोड पर खरदूली के पास मेरे गांव के अजीत यादव व उसका भाई विशाल यादव पुत्रगण नेत्रपाल सिंह व कुणाल यादव पुत्र प्रदीप कुमार व दो तीन अज्ञात लोग चार पहिया गाड़ी से आए और मेरा लोडर रुकवा लिया तमंचा व चाकू दिखाकर मुझे लोडर से उतारकर लाठी.डंडों से लात घूंसों से मारते हुए व जाति सूचक गालियां देते हुए मुझे अपहरण करके इकदिल की तरफ ले गए। जहां एक भट्टे पर उन्होंने मेरी बुरी तरह मारपीट की व उसके बाद उधर जब भट्टे पर काम कर रहे मजदूर बचाने भागे, तो यह लोग हमें फिर से गाड़ी में डालकर भरथना चौराहे पर अपने घर पर ले गए। जहां फिर मेरी मारपीट की उसके बाद इन सभी अभियुक्तों ने शराब पी। इसी बीच मौका लगते ही मैं वहां से भाग आया।घरवालो ने इसकी सूचना पहले ही पुलिस को दे दी थी। तो पुलिस खोजने में जुटी थी इसी बीच यह भागते हुए पुलिस के पास आ गया। जहां पुलिस इसको थाने लाई। थाना वैदपुरा पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए घायल की डॉक्टरी करा कर मुकदमा दर्ज कर लिया है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है। इस मामले में सीओ सैफई राकेश वशिष्ठ का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना सत्य प्रतीत होती है। मुकदमा दर्ज कर घायल की डॉक्टरी मुआयना कराकर सम्बंधित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।