Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जननेता, समाजसेवी, वरिष्ठ संपादक कैलाश चन्द्र जैन का देहावसान

जननेता, समाजसेवी, वरिष्ठ संपादक कैलाश चन्द्र जैन का देहावसान

झांसी। दैनिक विश्व परिवार झांसी / रायपुर के संस्थापक ‘विश्व परिवार’ प्रकाशन समूह का बीजारोपण करने वाले बागवान श्री कैलाश चंद्र जी जैन का विगत दिवस 78 वर्ष की आयु समाधि-भाव पूर्वक देहावसान हो गया ।
नश्वर देह त्यागने के अंतिम क्षणों में उन्होंने श्री भगवान महावीर करूणा स्थली, अतिशय क्षेत्र श्री 1008 श्री सांवलिया पारसनाथ करूंगुवां जी एवं श्री चंद्रोदय तीर्थ को प्रणाम किया एवं पूर्ण शांत एवं निरविकल्प भाव से देह को त्याग दिया ।
इससे पूर्व वे 6 दिवस से कुछ भी आहार गृहण नहीं कर रहे थे और निर्विकल्प भाव से वीर प्रभु का स्मरण मात्र कर रहे थे।
कीर्ति शेष श्री कैलाश चंद्र जी जैन ने झांसी ही नहीं संपूर्ण बुंदेलखंड बल्कि पूरे देश भर में अपनी सेवाओं से उच्च स्थान अर्जित किया। राजनीति, पत्रकारिता, समाज सेवा, धर्म सेवा मुनि सेवा, मंदिर निर्माण, समाज कल्याण के साथ प्रशासनिक दायित्व के क्षेत्र में अपनी जीवन की अमूल्य सेवाओं को देकर विशेष ख्याति नाम अर्जित किया।
आप नगर पालिका परिषद झांसी के पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विज्ञापन मान्यता समिति के पूर्व अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज पत्रकार मान्यता समिति के पूर्व अध्यक्ष, श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता भवन के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष, श्री महावीर लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष, श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के संपादक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तरांचल तीर्थ क्षेत्र कमेटी के कार्याध्यक्ष, अध्यक्ष पं0 कृष्ण चंद शर्मा कन्या इंटर कालेज, राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, शेषनाग विद्यालय, जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आजीवन जिला अध्यक्ष, संभाग संरक्षक दिगम्बर जैन महासमिति के साथ-साथ विभिन्न पत्रकार एवं संपादक संगठनों के संरक्षक रहे। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं सामाजिक संगठनों के प्रमुख के रूप में आपने जो सेवाएं दी उसका चिर-स्मरण रखा जाएगा।
श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के संपादक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रूप में आपके नेतृत्व में पत्रकारों के सद्भावना प्रतिनिधिमंडल ने रूस एवं चेकोस्लोवाकिया आदि देशों का दौरा किया था। जहां आपने भारतीय संस्कृति, पत्रकारिता एवं जैन दशघ्न के प्रचार प्रसार में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई थी।
आपने झांसी में मेडिकल कालेज के सामने पहाड़ी पर भगवान महावीर करूणा स्थली, चंदरोदय समवशरण मंदिर, पत्रकार भवन आदि के निमार्ण प्रमुख भूमिका निभाई।
दैनिक विश्व परिवार झांसी का शुभारंभ आपके द्वारा वर्ष 1976 में किया गया एवं वर्ष 2013 में दैनिक विश्व परिवार रायपुर का का शुभारंभ आपके द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित छह मंत्री गणों की उपस्थिति में कराया गया था।
आप सुश्रविका श्रीमती देवी जैन के पति, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रदीप कुमार जैन, दैनिक विश्व परिवार के झांसी के संपादक श्री प्रवीण कुमार जैन, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आलोक जैन के पिता एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जिनेंद्र जैन के बड़े भाई एवं श्री अमित जैन ‘प्रधान’, डॉ जयेश के बड़े ताऊ थे। आप के सुपोत्र चि. प्रियेश, इं. प्रसंग, डॉ. यश इं. अतिशय एवं चि अर्णव हैं। सुपोत्री श्रीमती कृति, कु. स्तुति एवं कु. एरा जैन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।