Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनावी रंजिश में सैफई के भाऊपुर में चली गोली, एक युवक घायल

चुनावी रंजिश में सैफई के भाऊपुर में चली गोली, एक युवक घायल

सैफई, इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर में चुनावी रंजिश में गोली मारने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दलित उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में प्रधान व उसके पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सैफई में घायल हुए इंद्रपाल के भाई विजयपाल पुत्र प्रभु लाल कठेरिया निवासी भाऊपुर ने थाना पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि मेरे भाई को चुनावी रंजिश में हमारे गांव में आकर राघवेंद्र पुत्र मुरारी लाल, मुरारी लाल पुत्र नजर सिंह ने वोट ना देने के कारण जाति सूचक गालियां दी और रात लगभग 8ः30 बजे गोली मार दी। गोली मारते समय रामप्रताप पुत्र होरीलाल, नेम सिंह पुत्र भारत सिंह, राजीव पुत्र महेश चंद, शिवराज पुत्र गजाधर प्रसाद, सभी ग्राम निवासी भाऊपुर थाना सैफई इटावा के निवासी हैं।

गांव में पहुंचे सांसद रामशंकर कठेरिया

अपने समाज के युवक को गोली मारने की सूचना जैसे ही इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया को मिली। तो वह भाजपा नेता मनीष यादव पतरे व अन्य भाजपा नेताओं के साथ भाऊपुर गांव पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिया। घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली।
वहीं इस घटना को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान राघवेंद्र यादव का कहना है कि भाऊपुर गांव में गोली चली थी। उक्त घटना का मुझसे एवं मेरे पिता मुरारी लाल से कोई लेना देना नहीं है। जिस युवक के गोली लगी है। वह भाऊपुर के सुरजीत शाक्य प्रधान प्रत्याशी का समर्थक है, हमने जनता के सहयोग से चुनाव जीत लिया है और चुनाव जीतने के बाद हम यह मान कर चल रहे हैं कि हमें सभी लोगों ने वोट दिया है और सब के सहयोग से प्रधान बने हैं। हारे हुए दोनों प्रत्याशी मिलकर मुझे मेरे पिता को फर्जी फंसा रहे हैं।