Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने कोविड-19 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने कोविड-19 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में कोविड.19 हॉस्पिटल मैं व्यवस्थाएं पूरी नहीं होने पर मीडिया में लगातार खबरें प्रसारित की जा रही थी| जिसको लेकर कोविड.19 नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने कोविड.19 हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से मुलाकात की। जनपद में लगातार मीडिया कर्मियों के द्वारा जिला अस्पताल में बने भीमराव अंबेडकर कोविड.19 हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं नहीं होने की खबरें प्रसारित हो रही थी और अस्पताल में व्यवस्थाएं नहीं होने के वजह से मरीज परेशान हो रहे थे। इसी दरमियान इटावा और औरैया के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी हेमंत राव ने आज कोविड.19 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कोविड.19 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों का हालचाल लिया और वेंटिलेटर को चेक किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा है कि कोविड.19 हॉस्पिटल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त है। वही अस्पताल में डॉक्टर और नर्स लगातार मरीजों का ध्यान रख रही हैं। वही जनपद में किसी भी मरीज को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो सके। इसीलिए हमारे द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी श्रुति सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी भगवान दास समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।