Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुश्किल वक्त में जरुरतमंदों तक कोरोना किट बनवा कर पहुंचा रहे पूर्व विधायक

मुश्किल वक्त में जरुरतमंदों तक कोरोना किट बनवा कर पहुंचा रहे पूर्व विधायक

कानपुर नगर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान छावनी विधानसभा पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में कोरोना किट को जरूरतों तक पहुंचाई गई। जानकारी देते हुए पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एवं अस्वस्थ होने के कारण भी छावनी विधानसभा के मंडल अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षों, सेक्टर संयोजको, एवं बूथ अध्यक्षों के द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद नागरिकों को कोरोना महामारी में उपयोगी मास्क, सेनेटाइजर, काढ़ा एवं दवाई किट का वितरण कराने का कार्य छावनी के पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया के द्वारा प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। रघुनन्दन भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार एक दूसरे की मदद का पूरा प्रयास करें। निश्चित ही आप सभी के स्वास्थ्य कुशलता की कामना करता हूँ| हम सभी अपने प्रयासों से कोरोना पर जल्द ही विजय प्राप्त करेंगे, आइये हम सब मिलकर मदद करें साथ ही कहा कि जिसे भी जरूरत हो निःसंकोच हमें फोन करें या हमारे घर या हमारे कार्यकर्ताओं से संपर्क कर हमसे निःशुल्क किट ले सकता है। और किसी भी प्रकार की जरुरत में यथासंभव मदद की जाएगी उनके साथ सहयोगी पिंकू चतुर्वेदी, विनय सिंह, रमन, कल्लन उमेश सविता आदि भी साथ रहे।