Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एमएलसी ने बिजली की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन 

एमएलसी ने बिजली की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन 

फिरोजाबाद। नई आबादी दीदामई में विद्युत की समस्या को दूर करने के लिये सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने अपनी विधायक निधी से क्षेत्र में विद्युत कार्य कराये जाने हेतु अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) को एक ज्ञापन सौंपा। नई आबादी दीदामई के मोहल्ला हसमतनगर में तत्कालीन विधायक द्वारा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर कराने के उद्देश्य टीटीएसपी पेयजल योजनाओं की स्थापना कराई गई थी। जिसमें विद्युत संयोजक हेतु धनराशि सलंग्न पत्र अनुसार उत्तर प्रदेश जल निगम फिरोजाबाद द्वारा विद्युत विभाग द्वारा फिरोजाबाद को उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन लंबी दूरी होने के कारण उक्त योजनाएं नियमित रूप से नहीं चल पा रही हैं। क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत समस्या को देखते हुये सपा एमएलसी डां दिलीप यादव ने अपनी विधायक निधी से क्षेत्र में तीन विद्युत पोल लगाये जाने एवं एक 16 केवीए का परिवर्तक लगये जाने के हेतु एक पत्र अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) को उनके कार्यालय पर जाकर सौपा है। जिसमें उन्हांेने अपनी विधायक निधी क्षेत्र में कार्य कराये जाने की बात कही है। इस दौरान सपा वरिष्ठ नेता वारिस अल्वी, जगमोहन यादव प्रदेश सचिव (छात्रसभा), जमील भाई, सैयद वारिस अली, सूफी मसरूर अली, मौलाना मुहम्मद नदीम, हाफिज मुहम्मद नाजिम, सूफी रहमत अली, असफाक खान, रामसेवक वैध, नसीम अली, जफर अहमद मौजूद रहे।