फिरोजाबाद। नोडल अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने कोविड-19 हेल्प डेस्क की व्यवस्थाओं को परखा। इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया। जहां 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण अलग-अलग सत्रों पर नियमानुसार प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा था। नोडल अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनी कांत शर्मा से जानकारी करने पर पाया कि अब तक 178 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसके उपरांत नोडल अधिकारी ने कोविड प्रतीक्षा कक्ष का निरीक्षण कर उपस्थित लोगों से चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही जानकारी प्राप्त की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ के गांव प्रतापपुर में निरीक्षण में पाया कि एक मरीज पॉजिटिव एवं मरीज की मृत्यु कोविड पाॅजिटिव होने के कारण हो चुकी है। नोडल अधिकारी ने मृत्यु वाले परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने निगरानी समिति तथा आशाओं द्वारा मेडिसिन किट वितरण के बारे में जानकारी ली। निरीक्षणोपरांत वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत प्रतापपुर विकास खण्ड हाथवन्त एवं ग्राम पंचायत आतीपुर विकास खण्ड नारखी का स्थलीय भ्रमण किया गया। जहाॅ नोडल अधिकारी ने निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा की। वहीं वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा आशा से सक्रमित व्यक्यितों केऑक्सीजन लेवल की जानकारी लेने पर बताया कि आंक्सीजन लेवल नहीं लिया गया, जिस पर वरिष्ठ नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ नोडल अधिकारी द्वारा मौके पर कोविड पाॅजीटिव व्यक्ति वीरेन्द्र सिंह पुत्र सरदार के घर का भम्रण किया गया। संक्रमित व्यक्ति एवं परिवार के लोगो से सैनिटाइजेशन कार्य, मेडिकल किट, राशन एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई।
Home » मुख्य समाचार » नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ और ग्राम पंचायतों में पहुंच जानी हकीकत