कानपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्वारा वैश्विक महामारी कोविड.19 के प्रभाव को कम करने के लिए विजय नगर में औषधीय हवन किया गया। इस मौके पर नगर आए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने बताया कि मानस मंच पार्क स्थित ब्रह्मदेव पीपल वृक्ष के नीचे सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति में हवन पूजन किया गया। हवन में 108 आहुति देते हुए जल्द ही विश्व एवं देश से वैश्विक महामारी कोविड.19 के समाप्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान जागरूक समाचार पत्र विक्रेता संघ के नगर अध्यक्ष रफत अली खान ने हवन में आहुति डालते हुए अल्लाह से महामारी को समाप्त करने के लिए इबादत की। इस मौके पर राज सिंहासन परिवार के डायरेक्टर शिवम पटेल ने बताया कि आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकले तथा चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं रहे। समय.समय पर साबुन से हाथ अवश्य जाएं तथा पीपल के वृक्ष के नीचे हवन करने का उनका मकसद समाज को संदेश देना है कि सर्वाधिक आक्सीजन पीपल के वृक्ष से मिलती है तथा सभी को पीपल नीम बरगद के वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह पटेल ने बताया कि पिछले वर्ष कोविड.19 की पहली लहर में जिस तरह प्रदेशवासियों एवं नगर वासियों ने धैर्य का परिचय देते हुए अधिकतर कार्य घरों से किए। उसी का नतीजा था कि कोविड.19 की पहली लहर का सभी ने मुंह तोड़ जवाब दिया। अब जब कोविड.19 की दूसरी लहर प्रहार कर रही है। तो देश की आम जनता भी लगातार, इस महामारी से लड़ने को तैयार है। अपील करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी को कोविड.19 वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए तथा घरों के बाहर वृक्षारोपण अवश्य किया जाना चाहिए। हवन के दौरान मुख्य रूप से व्यापारी संजय सचान, नीरज यादव, अंकित शर्मा, विकास कुमार, सुशील गौतम, पौरूष सोनकर, सानू दिवाक, अनुराग याद, रघुनंदन यादव, अंकित शर्मा सहित काफी तादाद में क्षेत्रीय मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » कोविड.19 के प्रभाव कम करने के लिये राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया औषधीय हवन