Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संबंधों में समीपता विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

संबंधों में समीपता विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

फिरोजाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ज्योति भवन स्थित सेवाकेंद्र पर ‘‘संबंधों में समीपता विषय’’ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार के हर सदस्य को समीप की कला सीखाने के लिए लगभग जिले के 500 परिवार नेएक साथ भोजन किया। संचालिका सरिता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्था के युवा प्रभाग की तरफ से मई का महीना ’मेरा परिवार, शक्ति व सुरक्षाकवज’ के रूप में मनाया जा रहा है। साथ ही कि कहा कि आजकल नेट की दुनिया, टी.बी. और मोबाइल से हम अपनो से ही दूर होते जा रहे है। फेसबुक पर हमारे हजारों दोस्त हैं। इसलिए हमें कम से कम परिवार के साथ पूरे दिन में एक बार भोजन जरूर करना चाहिए। जिससे आपस मे नजदीकीयां बड़े, एक दूसरे से अपनी दिल की बातें शेयर करें और अगर कोई परिवार का सदस्य शहर से दूर हैं तो ऑनलाइन मिलकर भोजन करे ओर उनसे बात करे। परिवार साथ है तो हम बड़ी से बड़ी परिस्थितियों को भी मात दे सकते है। कार्यक्रम में प्रीति गोल्स, कमलेश सचदेवा, अशोका परिवार, रीना विज, डॉ नीरू अरोरा, व्यापार मंडल के सचिव इनाम सिंह, वर्तिका जैन, अनुपम शर्मा, कामिनी शर्मा, प्रिंसिपल डॉ प्रभाकर राय, गौरव गर्ग, उमेश राजपूत, मीनू अरोरा, महेश अग्रवाल, रीना, अजय बंशल आदि मौजूद रहे।