Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देवदूत शिक्षण संस्थान ने गरीबों को खिलाया भोजन

देवदूत शिक्षण संस्थान ने गरीबों को खिलाया भोजन

टूंडला/फिरोजाबाद। सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार लाॅकडाउन में गरीब, जरूरतमंद एवं साधु संतों के भोजन के पैकिट एवं खाना खिलाया जा रहा है। इसी क्रम में देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी में गरीबो को लगभग पंद्रह दिनों लगातार भोजन कराया जा रहा है।  देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा रामलीला परिसर स्थित सिल्लोडी सरकार बगीची में गरीबों को भोजन खिलाया कराया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नूतन राठौर एवं उनके पति नीरज सिंह राठौर मौजूद रहे। उन्होंने अपने हाथों से गरीबों एवं साधु संतों को भोजन परोस कर खिलाया। इससे पूर्व उन्होंने सिल्लोड़ी सरकार बगीची में देवदूत शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा पिछले सात वर्षो से नि-स्वार्थ मानव सेवा कर गरीब एवं असहाय परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा इस लाॅकडाउन में गरीब, जरूरतमंद लोगों एवं साधु संतों को भोजन कराया जा रहा है। वह बढ़ा पुण्य का काम है। ऐसे संगठन के सभी लोग बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संस्थापक मुकेश विद्यार्थी, पवन तेनगुरिया, राजीव यादव, शत्रुघ्न दीक्षित, विशाल मोहन यादव, सुभम सिंघल, नमन बंसल, सुरेश राजपूत, हरिओम वर्मा पार्षद, प्रमोद राजोरिया पार्षद, जितेंद्र अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, संरक्षक प्रदीप टंडन, सागर अग्रवाल, सजल अग्रवाल, पार्थ उपाध्याय, विष्णु अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं भारतीय सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में आज सातवें दिन 100 सैया वार्ड के बाहर पार्क में बैठे हुए तीमारदारो, बस स्टैंड, ओबरब्रिज के नीचे, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पर गरीब व असहाय लोगों को भोजन वितरण किया। इस दौरान टीम में अजय अग्रवाल, देवराज राठौर, गौरव यादव, राजेश जैन, गौरव अग्रवाल, हरी किशन प्रजापति, सौरभ प्रजापति, वेद प्रकाश झा, श्याम सुंदर शर्मा आदि कस सहयोग रहा। वहीं टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले नगर की एमपी रोड, नई बस्ती में रोटी बैंक राहत सेवा रसोई प्रतिदिन चलाई जा रही है। संस्था की ओर से 100 पैकट भोजन के रेलवे स्टेशन काली मंदिर, साईं मंदिर, शनि देव मंदिर के पास मंदिर पर साधुओं को और बडा चैरहा से मोहम्मदाबाद मंदिर तक व टोल प्लाजा तक राहगीरों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस दौरान संस्थाध्यक्ष बीएस बेदी, सरदार मनमिंदर सिंह, राजू उपाध्याय, डॉ. अमित कुमार, दिलीप गौड़, अनंत कुमार आग्रवाल, वीर सुरेन्द्र यादव, मनप्रीत कीर आदि का सहयोग रहा।