Saturday, April 26, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभी चिकित्सालयों में आईसीयू व आक्सीजनयुक्त बेड्स की कराएं व्यवस्थां

सभी चिकित्सालयों में आईसीयू व आक्सीजनयुक्त बेड्स की कराएं व्यवस्थां

उन्नाव। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम रवींद्र कुमार ने टीम-9 की बैठक की। इस दौरान सभी निजी व सरकारी अस्पतालों में आईसीयू व आक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सभी औद्योगिक इकाईयों को संचालित रखने व वहां काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान और जनसामान्य से लगातार संवाद आदि बिंदुओं पर चर्चा की। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक में एडीएम राकेश सिंह से कहा कि सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखें व उनकी नियमित समीक्षा करें। साथ ही पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था का नियमित रूप से लागू कराने का निर्देश दिया। सीएमओ से कहा कि सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आईसीयू व ऑक्सीजनयुक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि औद्योगिक इकाईयों का सभी दिन व व्यवसायिक इकाइयों का बंदी के दिनों को छोड़कर संचालन सुनिश्चित कराएं।