शिवली, कानपुर देहात । शासन द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शपथ ग्रहण समारोह का दिन निश्चित होते ही दिन मंगलवार को ग्राम प्रधान व सदस्यों को ग्राम पंचायत में ही वर्चुअल माध्यम से सचिव ने शपथ ग्रहण कराया गया । मैथा ब्लॉक के 74 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 28 ग्राम पंचायतों में ही वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराया जा सका वही 46 ग्राम पंचायत प्रधानों ने अभी तक कोरम पूरा न किये जाने के कारण शपथ ग्रहण न कर सकें। शेष प्रधानों का शपथ ग्रहण बाद में कराया जाएगा । शासन के निर्देश जारी होते ही दिन मंगलवार को मैथा ब्लॉक में ग्राम प्रधान व सदस्यों का ग्राम पंचायतो में ही वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराया गया । मैथा ब्लॉक के 74 ग्राम पंचायतों में सिर्फ 28 ग्राम पंचायतों में ही वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराया जा सका वही 46 ग्राम पंचायत प्रधानों ने अभी तक कोरम पूरा न किये जाने के कारण शपथ ग्रहण न कर सकें। वही ग्राम पंचायत बाघपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अर्चना गौतम ने 12 सदस्यों के साथ मिलन केन्द्र पर पहुंच कर शपथ ग्रहण की । शासन के निर्देश पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सचिव रोहित गौतम ने वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधान व सदस्यों को शपथ दिलाई । वही मैथा ब्लॉक के 28 ग्राम पंचायत लालपुर शिवराजपुर, सुनवर्षा, बाघपुर, निहुटा, फत्तेपुर, टोडरपुर, रास्तपुर, ककरदही, लमहरा, देवीपुर, मरहमताबाद, बैरी सवाई, असई, ककरमऊ, नॉबस्ता, बड़ागांव, कैलई, रावतपुर, सिंहपुर शिवली, करोम,भैरोशाह जहाँपुर, जुगराजपुर शिवली, गहलौ, भेवान, रामपुर शिवली, ढाकन शिवली, सरैंया, हिरामन शिवली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराया गया ।