Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्यटन विकसित कराने की संभावना पर वेबिनार

पर्यटन विकसित कराने की संभावना पर वेबिनार

कानपुर। पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए कोविड काल में कानपुर को पर्यटन के मानचित्र पर लाने हेतु योजना बननी शुरू हो गई है। पर्यटन विशेषज्ञ एवं शहर के विशिष्ट उद्यमियों के मध्य ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार की संयोजक और मुस्कुराए कानपुर फोरम, टूरिज्म कमिटी की अध्यक्ष शिखा शुक्ला ने बताया कि आने वाले समय में कानपुर शहर का एक नया स्वरूप दिखाई देगा। जिसमें पर्यटन की एक महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयास हो रहा है, कि हम हर क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों को जोड़ें और उनके योगदान से शहर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराने कराने पर बल दिया। पर्यटन विशेषज्ञ सीएसजेएम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु राय ने कहा सर्वप्रथम कानपुर में स्थलों को चिन्हित कर वहां पर्यटन के हिसाब से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है। कानपुर शहर धार्मिक, सांस्कृतिक,पौराणिक,ऐतिहासिक पर्यटन के हिसाब से उपर्युक्त है परंतु जरूरत है। एक दृष्टिकोण के साथ योजना बनाकर क्रियान्वयन कराने की। उन्होंने क्या होना चाहिए की बजाए, हमें क्या करना चाहिए। इस पर फोकस करने को कहा, उन्होंने कहा पर्यटन का विकास कर हम छात्रों को रोजगार देने में सहायक हो सकते हैं। कानपुर क्लब के डायरेक्टर कुंवर राघवेंद्र सेठ ने कहा हमें स्थलों को विकसित करने हेतु सामाजिक क्लबों का सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने कहा स्थलों पर गाइड की सुविधा हमें उपलब्ध करानी होगी। तभी हम पर्यटकों को आकर्षित कर पाएंगे उन्होंने कानपुर में फाइव स्टार होटल खोलने पर जोर दिया। डॉल्फिन डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक आनंद गुप्ता ने कानपुर पर्यटन हेतु ब्रोशर बनाने को कहा, जिसे होटल एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने गंगा बैराज के क्षेत्र को नेचुरल टूरिज्म के रूप में विकसित करने में अपना योगदान देने को कहा, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ इंद्रमोहन रस्तोगी ने प्रशासन के सहयोग से उद्यमियों को स्थलों को विकसित करने को कहा, उन्होंने कानपुर शहर में प्रत्येक रविवार टूरिस्ट बस चलाने पर विशेष फोकस करने को कहा और अपने योगदान का भी आश्वासन दिया।असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट रिचा छिब्बर ने विशिष्ट वक्ताओं का स्वागत एवं अनिता सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।